सीएम राइज स्कूल बसों का संचालन बंद, बच्चों को ट्रैक्टर और बाइक से स्कूल ला रहे अभिभावक

नीमच। मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों की परिवहन व्यवस्था में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। जिले में सभी 35 स्कूल बसों का संचालन लगातार दूसरे दिन बंद रहा। बस मालिकों को पिछले दो महीने से 40 लाख रुपए से अधिक का भुगतान नहीं किया गया है। शनिवार सुबह भी पालक बच्चों को ट्रेक्टर से लेकर पहुंचे। इस स्थिति से 2107 से अधिक विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं। कई अभिभावक अपने बच्चों को ट्रैक्टर, बाइक या पैदल स्कूल पहुंचा रहे हैं। अमावली महल के ओमप्रकाश मेघवाल ट्रैक्टर से अपने और पड़ोसी के बच्चों को स्कूल से घर ला रहे हैं।

नीमच, मनासा, सिंगोली और जावद के सीएम राइज स्कूलों में यह सेवा बंद हो गई है। प्रदेश सरकार ने दो वर्ष पूर्व प्रत्येक जिले में 35-35 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सीएम राइज स्कूल स्थापित किए थे। इन्हें हाल ही में सांदीपनि नाम दिया गया है। आठ माह पूर्व 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की गई थी। प्रति बस का मासिक किराया 47 हजार रुपए है। डीजल पर 25 हजार और कर्मचारियों पर 15-17 हजार रुपए का खर्च आता है।

भोपाल की समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी के माध्यम से एक फरवरी 2025 से यह सेवा शुरू की गई थी। कंपनी का मालिक वर्तमान में विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल में है। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार यह मामला उच्च स्तर पर भेजा गया है। अभिभावकों ने शासन से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

Next Post

रायसेन में फिर लंपी वायरस की दस्तक, गोवंशों में तेजी से फैल रही बीमारी

Sat Jul 12 , 2025
रायसेन।जिला पशु विभाग की उदासीनता के कारण भी प्रदेश के समीप वाले क्षेत्रों से जिले में दो साल पहले भी लंपी वायरस तेजी से फैला था। इससे गौवंशों की मौत भी हो गई थी। इस बार भी यही स्थिति बन रही है। लंपी वायरस के तेजी से हो रहे फैलाव […]

You May Like