इंदौर: युवती के साथ झूठी पहचान बनाकर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है.पीड़िता ने आजाद नगर थाने में शिकायत दी कि नवंबर 2024 में एक पार्टी में युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को अभिषेक ठाकुर बताया. बाद में युवक ने उसे भोला राम उस्ताद मार्ग स्थित फ्लैट और फिर मूसाखेड़ी के कमरे में बुलाकर धमकी व नशे के जरिए दुष्कर्म किया.एक फोन कॉल से खुलासा हुआ कि युवक का असली नाम जीशान खान है.
विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाया. युवती किसी तरह भागकर मौसी के घर पहुंची और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत की उपस्थिति में मामला दर्ज हुआ. उन्होंने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए आरोपी के मोबाइल की जांच और पूरे नेटवर्क के पर्दाफाश की मांग की है. पुलिस ने बीएनएस और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
