औषधीय पौधों की खेती के नाम पर ठगी, दो आरोपियों पर FIR

जबलपुर: विजयनगर थाना क्षेत्र में औषधीय पौधों की खेती के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने बताया कि सनराइज एयो सॉल्यूशन प्लस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने नेपाली गोल्डन शतावर की खेती से मुनाफा कमाने का झांसा दिया। कंपनी के डायरेक्टर वीरेंद्र रजक और प्रशांत खर्चे ने फसल के बाद लाभ समेत राशि लौटाने की बात कही और पोस्ट डेटेड चेक भी दिए।

विश्वास में आकर कई लोगों ने लाखों रुपये निवेश कर दिए, लेकिन बाद में कंपनी का दफ्तर बंद मिला और आरोपी फरार हो गए। पैसे मांगने पर पीड़ितों को झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी भी दी गई। अब तक 9 पीड़ित—नीरज सोनी, सचिन पाठक, आशीष सोनी, बृजेश केसरी, रमजान उल मंसूरी, प्रवीण मगरदे, राजीव कुशवाहा, भारत प्यासी सहित अन्य ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

पैथोलॉजिस्ट लैब कर्मचारी के साथ दुष्कर्म

Fri Jun 6 , 2025
जबलपुर: सिविल लाइन स्थित एक पैथोलॉजिस्ट लैब में काम करने वाली महिला कर्मचारी का शादी का झांसा देकर एक युवक उसकी आबरू लूटता रहा, अब जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अपने वादे से मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस के […]

You May Like