उद्यानिकी मंत्री कुशवाह ने बाजारों का भ्रमण कर व्यापारियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

ग्वालियर: उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सराफा बाजार, महाराज बाड़ा सहित आसपास के बाजारों का भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारी बंधुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ग्वालियर के व्यापारियों का उत्साह, अपनापन और स्नेह सदैव प्रेरणादायक रहा है। मंत्री कुशवाह ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में लागू किए गए जीएसटी संशोधनों की जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि नए संशोधनों के तहत जीएसटी प्रणाली को और सरल एवं पारदर्शी बनाया गया है, जिससे व्यापारी वर्ग और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ और बचत के नए अवसर मिल रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर एवं पार्षद अनिल सांखला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंत्री कुशवाह के साथ थे।

Next Post

खाद की बिक्री तहसील स्तर पर कराने की व्यवस्था

Sat Oct 18 , 2025
सतना :सांसद गणेश सिंह द्वारा शुक्रवार को सर्किट हाउस में खाद वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि रबी मौसम की फसलों हेतु खाद के वितरण/नगद बिक्री की व्यवस्था तहसील स्तर पर कराये। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समिति […]

You May Like