इंदौर: संभागायुक्त कार्यालय में आईडीए के प्रस्तावित और चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में संभागायुक्त ने पीपीपी मॉडल की योजनाओं पर चर्चा की. साथ ही स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर का प्रेजेंटेशन देखा.संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में आईडीए की योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आईडीए सीईओ परीक्षित झाड़े ने विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.
साथ ही आईडीए द्वारा पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) पर आधारित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया. डॉ. खाड़े के सामने आर्किटेक एवं कंसल्टेंट द्वारा स्टार्टअप और कन्वेंशन सेंटर का प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया. बैठक में संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित योजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं परियोजना से संबंधित एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे.
