कुल्हाडी मार कर पिता की हत्या

सागर। रहली पुलिस थाना रहली अंतर्गत वन ग्राम चौकी बलेह के ग्राम बादीपुरा में एक स्वार्थी कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बदीपुरा में पिता विष्णु कुरमी की अपने ही बेटे नरेश कुर्मी से कुछ कहा सुनी हो गयी बात बढ़ती गई और बेटे नरेश ने घर से ही लाठी और कुल्हाड़ी से निर्ममता से हत्या कर दी घटना के बाद परिवार एवं गांव के लोग विष्णु कर्मी को लेकर अस्पताल आये गंभीर स्थिति में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सागर भेज दिया लेकिन जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दम टूट गयी । पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Next Post

नाइजीरिया वीजा डिफॉल्टरों पर प्रतिदिन 15 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाएगा

Sat Apr 12 , 2025
अबुजा, 12 अप्रैल (वार्ता) नाइजीरिया एक नई नीति लागू करेगा, जिसके तहत अगस्त से वीजा अवधि से अधिक समय तक रहने वाले यात्रियों पर प्रतिदिन 15 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्री ओलुबुनमी टुंजी-ओजो ने दक्षिण-पश्चिमी राज्य लागोस में […]

You May Like