डायमण्ड हाल से 50 हजार का टैब चोरी

जबलपुर: हाईकोर्ट डायमंड हॉल से एक पचास हजार रूपए का टैब चोरी हो गया। सिविल लाईन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राजेश कुमार साहू निवासी उखरी चौक ने शुक्रवार को रिपोर्ट कराई कि हाईकोर्ट आकर डायमण्ड हाल सीट न.01 पर अपना बैग रख कर न्यायालीन काम करने लगा था।

बाद में शीट पर आकर बैग चैक किया तो बैग में रखा ऐप्पल कंपनी का टैब न 50,000 रूपये का नहीं था। जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया।

Next Post

सरेराह युवकों पर बरसाये डंडे, बाइक तोड़ी

Sat Oct 18 , 2025
जबलपुर: गोसलपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सरेराह बाइक सवार युवकों को रोककर उन पर डंडे से हमला कर दिया। जिसमें तीनों युवक घायल हो गए। इसके बाद उनकी बाइक भी तोड़ दी और भाग गए।पुलिस के मुताबिक राहुल शर्मा निवासी ग्राम मंडला गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह […]

You May Like