जबलपुर: हाईकोर्ट डायमंड हॉल से एक पचास हजार रूपए का टैब चोरी हो गया। सिविल लाईन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राजेश कुमार साहू निवासी उखरी चौक ने शुक्रवार को रिपोर्ट कराई कि हाईकोर्ट आकर डायमण्ड हाल सीट न.01 पर अपना बैग रख कर न्यायालीन काम करने लगा था।
बाद में शीट पर आकर बैग चैक किया तो बैग में रखा ऐप्पल कंपनी का टैब न 50,000 रूपये का नहीं था। जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया।
