खेत में छिपाकर रखी 2500 क्विंटल धान जब्त

जबलपुर: खरीदी शुरू होते ही धान के साथ कालाबाजारी और जमाखोरी शुरू हो गई है। पाटन क्षेत्र के ग्राम धनेटा में खेत से करीब 2500 क्विंटल धान प्रशासन द्वारा जप्त की गई है। इसके अलावा उसके क्रय- विक्रय और परिवहन पर रोक लगाते हुए उक्त व्यक्ति को नोटिस जारी किया है।अनुविभागीय राजस्व अधिकारी (एसडीएम) पाटन मानवेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में भारी मात्रा में धान छुपाकर रखने की सूचना प्रशासन को मिली थी।

सूचना की पुष्टि के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं कृषि उपज मंडी पाटन के कर्मचारियों की संयुक्त टीम धनेटा पहुंची। जांच के दौरान दल ने पाया कि लक्ष्मण पिता मुकुंदी साहू ने अपने खेत में लगभग 2500 क्विंटल धान बिना किसी जानकारी के संग्रहीत कर रखा था।कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जय सिंह धुर्वे ने मौके पर मौजूद भारी मात्रा के धान को तत्काल प्रभाव से जब्त कर कोटवार की सुपुर्दगी में दे दिया।
क्रय–विक्रय एवं परिवहन पर रोक
कार्रवाई की रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को सौंपे जाने के बाद धान के क्रय–विक्रय एवं परिवहन पर रोक के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम पाटन ने बताया कि इस मामले में संबंधित व्यक्ति लक्ष्मण साहू को नोटिस जारी कर उसका पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। प्रशासन का कहना है कि कृषि उपज का अवैध भंडारण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Post

4 माह पहले निकाला एटीएम अभी तक नहीं लगाया, ग्राहक परेशान

Thu Dec 4 , 2025
मुलताई: क्षेत्र के ग्राम मासोद में बैंक आफ महाराष्ट्र द्वारा एटीएम केंद्र से 4 माह पहले एटीएम निकालकर ले गया था।जो आज तक नहीं लगाया गया।जिससे ग्राहकों को परेशान होना पड़ रहा है। बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को आसानी से पैसों का लेनदेन हो सके और बैंक की कतार से बचने […]

You May Like