
रायसेन। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में खाद की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था और सोयाबीन फसल को हुए नुकसान की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को बिना किसी परेशानी के खाद उपलब्ध कराई जाए और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बैठक में खाद के आवंटन और वितरण की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। मंत्री चौहान ने क्षेत्रवार स्टॉक की स्थिति की समीक्षा करते हुए वितरण केंद्रों पर काउंटर बढ़ाने और टोकन प्रणाली को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएपी और एनपीके खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा लगातार नई खेपें जिले में पहुंच रही हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रशासन किसानों को समय पर खाद वितरण सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात कार्य करेगा और प्रतिदिन वितरण की स्थिति का बुलेटिन भी जारी किया जाएगा। उन्होंने सोयाबीन फसल को हुए नुकसान का सर्वे शीघ्र पूरा कर राहत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, भाजपा नेता राकेश शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
