जातिगत बयानबाजी रोकने युवाओं ने शुरू किया घर-घर जागरूकता अभियान

ग्वालियर। देश में बढ़ती जातिगत बयानबाजी के बीच शहर के युवाओं ने घर-घर जागरूकता अभियान शुरू किया है। केंसर पहाड़ी और चंदवदनी नाका क्षेत्रों में युवाओं ने नागरिकों से निवेदन किया कि वे जातिगत भेदभाव और बयानबाजी से बचें और अपने बच्चों को भी सजग बनाएं।समाजसेवी कृष्णकांत तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी पोस्ट दिखाई देती हैं जो सीधे जातिगत मतभेद और तनाव को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो, ताकि शहर में शांति बनी रहे। युवाओं ने निर्णय लिया है और स्वयं अपने स्तर पर लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने की सलाह देंगे। इस अभियान में योग शिक्षक मोंटू गोस्वामी, अस्तया संस्थान के अमित अस्तया, शुभम जाटव, विवेक श्रीवास, लकी श्रीवास, हिमेश सविता और योगेश बिहारी सहित अन्य युवा शामिल रहे। यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ प्रशासन को सक्रिय होने और शांति बनाए रखने के लिए भी प्रेरित कर रही है।

Next Post

CM का छिंदवाड़ा में शिशु मृत्यु मामले में एक्शन: परासिया में दवा कंपनी और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज

Sun Oct 5 , 2025
भोपाल।छिंदवाड़ा जिले में शिशुओं की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। परासिया के बीएमओ ने थाना परासिया में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई है। एफआईआर दवा कंपनी श्रीसन, परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है। मामले […]

You May Like