इंदौर: आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन कर फ्लैग मार्च निकाला. देर रात रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कटकट पूरा मस्जिद, लाल मंदिर, कुमावत पूरा, गाड़ी अड्डा, हाथीपाला, कलाल कुई मस्जिद, पॉगनिस पागा, सोनकर धर्मशाला, जबरन कॉलोनी और प्रकाश का बगीचा क्षेत्रों में पुलिस और आरएएफ के जवानों ने पैदल मार्च किया.
इस दौरान 107 बटालियन आरएएफ के साथ एसीपी जूनी इंदौर विजय चौधरी, डीसी बृजमोहन राठौर, एसी अक्षय यादव और थाना प्रभारी रावजी बाजार ने बल के साथ गश्त कर लोगों को शांति और उत्साह से त्योहार मनाने का संदेश दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार ऐसी कार्रवाई की जा रही है.
