त्योहारों को लेकर रावजी बाजार में आरएफ के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च

इंदौर: आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन कर फ्लैग मार्च निकाला. देर रात रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कटकट पूरा मस्जिद, लाल मंदिर, कुमावत पूरा, गाड़ी अड्डा, हाथीपाला, कलाल कुई मस्जिद, पॉगनिस पागा, सोनकर धर्मशाला, जबरन कॉलोनी और प्रकाश का बगीचा क्षेत्रों में पुलिस और आरएएफ के जवानों ने पैदल मार्च किया.

इस दौरान 107 बटालियन आरएएफ के साथ एसीपी जूनी इंदौर विजय चौधरी, डीसी बृजमोहन राठौर, एसी अक्षय यादव और थाना प्रभारी रावजी बाजार ने बल के साथ गश्त कर लोगों को शांति और उत्साह से त्योहार मनाने का संदेश दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार ऐसी कार्रवाई की जा रही है.

Next Post

भारत दूसरे देशों के साथ साझा करेगा अपनी स्वदेशी 4जी नटवर्क प्रौद्योगिकी: सिंधिया

Sat Sep 27 , 2025
नयी दिल्ली 27 सितंबर (वार्ता) दूरसंचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र मामलों के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वदेशी 4जी मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क प्रौद्योगिकी के विकास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और साहसी नेतृत्व का सफल बताते हुए कहा है कि यह केवल तकनीकी सफलता नहीं, बल्कि भारत का ‘आत्मनिर्भरता का वैश्विक […]

You May Like