सतना:चित्रकूट में परिक्रमा विकास के नाम पर कामदगिरि की पवित्र शिलाएं और पर्वत को ही तोडा जा रहा, संतों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश जेसीबी के सामने पहुंचे काम रुकवाया.चित्रकूट में कामदगिरि के पर्वत को तोड़ा जा रहा, टो वॉल बनाने के लिए पर्वत को तोड़कर प्रभावित किया जा रहा.
कई शिलाएं तोड़ी गई एम पी टी का कारनामा, परिक्रमा के पास मौजूद संतों व स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश,कई शिलाओं को तोड़कर पर हटाया गया है.. कमलदीप परिक्रमा के विकास व संरक्षण के नाम पर यहां की पवित्र शिलाओं और आस्था का प्रतीक पर्वत को ही प्रभावित किया जा रहा है.