
सीहोर। भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर एक बार फिर कंजर गैंग सक्रिय हो गया है. बुधवार तड़के कुबेरेश्वर धाम के पास इंदौर से भोपाल जा रहे कंटेनर का ताला तोड़कर बदमाश 17 एलईडी टीवी चोरी कर ले गए. पीड़ित चालक नीतिन साहू रिपोर्ट दर्ज कराने मंडी थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने पूरे दिन एफआईआर नहीं लिखी। थाना प्रभारी ने घटना स्थल को अमलाहा चौकी क्षेत्र बताकर मामला टाल दिया.
अगले दिन चालक ने सीएसपी अभिनंदना शर्मा से गुहार लगाई, जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए. मगर, अमलाहा चौकी पुलिस द्वारा मौके के निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि वारदात मंडी थाना क्षेत्र की ही है. इस खींचतान के चलते पीड़ित दो दिन तक रिपोर्ट के लिए भटकता रहा.
हाइवे पर लगातार बढ़ती ट्रक कटिंग और चोरी की घटनाओं से यह स्पष्ट है कि रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था बेहद कमजोर हो चुकी है.
