ब्यावरा। 11 के.व्ही. मुल्तानपुरा फीडर के तहत आज मैंटेनेंस का कार्य होना है जिसके चलते प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रो में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
एई अजित भुमरकर के अनुसार मुल्तानपुरा, नवीन भवन स्कूल, 132 के.व्ही. आदि क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
