मुंबई, 14 अक्टूबर (वार्ता) आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इनश्योरेंस को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान एकल आधार पर 299 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो सालाना आधार पर 18.88 प्रतिशत की वृद्धि है।
कंपनी ने मंगलवार को वित्तीय परिणामों की घोषणा में बताया कि तिमाही के दौरान प्रीमियम से उसकी शुद्ध आय 11,843 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 10,754 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने 601 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले साल की इसी अवधि से 26 प्रतिशत अधिक है।
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इनश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप बागची ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में जीवन बीमा पर कर की दर शून्य करने से इस क्षेत्र को गति मिलेगी और ग्राहकों, वितरकों और कंपनियों समेत सभी हितधारकों को फायदा होगा। शुरुआती ट्रेंड बताते हैं कि जीएसटी से छूट के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। सभी तरह के बीमा के लिए ऑनलाइन जांच-पड़ताल करने वालों और वास्तव में बीमा लेने वालों की संख्या बढ़ी है।
