आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल को दूसरी तिमाही में 299 करोड़ रुपये का मुनाफा

मुंबई, 14 अक्टूबर (वार्ता) आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इनश्योरेंस को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान एकल आधार पर 299 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो सालाना आधार पर 18.88 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी ने मंगलवार को वित्तीय परिणामों की घोषणा में बताया कि तिमाही के दौरान प्रीमियम से उसकी शुद्ध आय 11,843 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 10,754 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने 601 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले साल की इसी अवधि से 26 प्रतिशत अधिक है।

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इनश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप बागची ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में जीवन बीमा पर कर की दर शून्य करने से इस क्षेत्र को गति मिलेगी और ग्राहकों, वितरकों और कंपनियों समेत सभी हितधारकों को फायदा होगा। शुरुआती ट्रेंड बताते हैं कि जीएसटी से छूट के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। सभी तरह के बीमा के लिए ऑनलाइन जांच-पड़ताल करने वालों और वास्तव में बीमा लेने वालों की संख्या बढ़ी है।

 

 

Next Post

बीना विधायक निर्मला सप्रे के विरुद्ध याचिका पर 29 को सुनवाई 

Tue Oct 14 , 2025
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के समक्ष बीना से विधायक निर्मला सप्रे के दलबदल के विरुद्ध विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की याचिका पर अब सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी। इससे पहले हाईकोर्ट तय करेगा कि मामले की सुनवाई सिंगल बेंच में या डिवीजन बेंच में नियत किया जाये। उल्लेखनीय है […]

You May Like