इंदौर:न्यू पलासिया निवासी जीएसटीआईएस के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और शिक्षाविद कैलाश चौधरी के निधन उपरांत परिवार ने उनकी इच्छा अनुसार नेत्र, त्वचा व देहदान कर समाज में सेवा और परोपकार की मिसाल पेश की.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुसार, देहदान के समय मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
दिवंगत का नेत्रदान एमके इंटरनेशनल आई बैंक, त्वचा दान चोइथराम स्किन बैंक तथा देहदान श्रीअरविंदो मेडिकल कॉलेज में किया. समन्वय कार्य समाजसेवी डॉ. अनिल भंडारी द्वारा संपन्न हुआ. आईपीएस संस्थान के पूर्व डायरेक्टर प्रो. चौधरी ने जीवनभर शिक्षा दी और मृत्यु के बाद भी विद्यार्थियों की शिक्षा व मानवहित का साधन बने. समाज के वरिष्ठजनों ने परिवार के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
