भिंड शहर में लगेगी भगवान सहस्त्रार्जुन की प्रतिमा

भिंड। अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा द्वारा शहर के शिव उत्सव वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महासभा के सदस्यों और समाजसेवियों ने नए जिलाध्यक्ष रामअवतार शिवहरे का स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी में समाज के उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो समाज के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करेंगे। भिंड शहर में अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा द्वारा भगवान सहस्त्रार्जुन की 6 फीट ऊंची प्रतिमा लगवाई जाएगी। इसके अलावा शहर में महासभा एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी कराएगी। इसके लिए वे जल्द से जल्द सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और सांसद संध्या राय से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर रामभरोसे शिवहरे, अशोक गुप्ता, कवि अंजुम मनोहर,अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Next Post

अध्याश्री और सुकृति बनीं सुपर डांसर चैप्टर 5 के संयुक्त विजेता!

Mon Oct 13 , 2025
मुंबई, 13 अक्टूबर (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के डांस रियलिटी शो में अध्याश्री और सुकृति संयुक्त रूप से विजेता बन गयी हैं। ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ की शुरुआत से ही यह शो दर्शकों को बांधे और मनोरंजन करता रहा। इस सीज़न में भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली डांसर नज़र आए, […]

You May Like