भिंड: श्रीवास सेन समाज संगठन द्वारा दिसंबर माह में समाज की बेटियों की शादी का सामूहिक विवाह सम्मेलन और मेधावी छात्रों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष शंभूदयाल श्रीवास ने दी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में समाज की बेटियों की शादी संगठन की ओर से कराई जाएगी और विवाह के लिए पंजीकरण जारी हैं। वहीं, वैवाहिक जोड़ों को उपहार स्वरूप घर-गृहस्थी का पूरा सामान प्रदान किया जाएगा।संगठन की तरफ से उन समाज के छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
