छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत है सरकारी हत्या : कमलेश्वर

सीधी।छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति ( सीडब्ल्यूसी) सदस्य कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना सिर्फ़ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सरकारी हत्या है।

कमलेश्वर पटेल ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने दायित्व का निर्वहन करने में पूरी तरह विफलता दिखाई है। भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, जिसके चलते हर दिन अकारण मौतें हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री स्वयं मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं, परंतु एक विभाग भी ठीक से नहीं संभाल पा रहे हैं। क्या वे उन मासूम बच्चों के माता-पिता की आँखों में देखकर कह सकते हैं कि उनकी मौत उनकी लापरवाही से नहीं हुई?

कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के हाथ इन मासूमों के खून से रंगे हुए हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे तत्काल स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफ़ा लें और चाहे मंत्री हों या अधिकारी, सभी दोषियों पर सख़्त कार्यवाही करें।

साथ ही कमलेश्वर पटेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी निवेदन किया कि यदि आपकी सरकार में ज़रा-सी भी जवाबदेही या संवेदना शेष है, तो तत्काल स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफ़ा लेकर उन पर कार्यवाही करें और प्रदेश के मासूमों के परिजनों को न्याय दिलाएँ।

Next Post

मवई में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, महिला डॉक्टर भी नहीं, पोस्टमार्टम के लिए खुले में रखना पड़ रहा शव  

Fri Oct 10 , 2025
मवई. जिले के मवई विकासखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आज भी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से कोसों दूर है। यह स्थिति तब है जब सरकार हर गांव तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने का दावा करती है। अस्पताल में वर्षों से महिला डॉक्टर का पद खाली है, शव रखने के लिए फ्रीजर नहीं […]

You May Like