रेलवे में जागरूकता अभियान टीबी हारेगा, देश जीतेगा का आयोजन


भोपाल। विश्व क्षय रोग दिवस पर मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल के सभागृह में जागरूकता सभा आयोजित की गई। सभा का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय डोगरा ने टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूर्ण करने में जन भागीदारी की आवश्यकता एवं टीबी रोग के प्रसार को रोकने के लिए शीघ्र निदान एवं उपचार पर जानकारी दी.
पल्मनोलॉजिस्ट डॉ पंकज महेश्वरी ने टीबी के लक्षण, जांच, निदान एवं उपचार के विषय पर अपनी बात रखी.अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक, प्रशासन डॉ रचना श्रीवास्तव ने एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के विषय के बारे में जानकारी साझा की. चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य डॉ श्रुति मेंढेकर ने बताया कि यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि रोगियों के साथ भेदभाव न हो तथा उनके उपचार के दौरान पर्याप्त सामाजिक, भावनात्मक एवं पोषण संबंधी सहायता प्रदान की जाए। सभा का संचालन सहायक नर्सिंग अधिकारी ललिता लाल द्वारा किया गया। सभा में रेलवे चिकित्सा स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में रेल लाभार्थी उपस्थित रहे।

पोस्टर प्रदर्शनी

टीबी रोग के विषय में जागरूकता बढ़ाने हेतु बाह्य विभाग परिसर में पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें टीबी के विभिन्न लक्षणों, उच्च जोखिम वाली आबादी की पहचान, उपचार एवं पोषण संबंधी जानकारी को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर बाह्य रोग विभाग परिसर में ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से टीबी की रोकथाम एवं इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान यह संदेश दिया गया कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है और इसका इलाज कारगर एवं सुलभ है, जिसकी सुविधा सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Next Post

निगम आयुक्त ने आवासीय परियोजना का निरीक्षण कर दिए निर्देश

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बाग मुंगालिया एवं गंगा नगर आवासीय परियोजना का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया और कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने बाग […]

You May Like

मनोरंजन