जगदलपुर 08 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के गोबेल में नक्सल विरोधी अभियान के तहत हुए मुठभेड़ में घायल तीनों जवानों को बेहतर उपचार के लिए शनिवार को हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर रवाना किया गया।
घायल जवानों में पुलिस उपनिरीक्षक कचरू राम कोर्राम, मंगलू कुमेटी और भरत राम शामिल हैं। तीनों को बेहतर उपचार के लिए आज हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया । ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को शुक्रवार को फिर एक बार बड़ी कामयाबी हाथ लगी। चार जिलों की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में अबूझमाड़ के जंगल में सात वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया तथा उनके पास से हथियार भी बरामद किये। वहीं घटना में नारायणपुर जिला रिर्जव पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) पी सुन्दर राज ने घटना की पुष्टि करते बताया कि गुरुवार की रात्रि को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर जिले से फोर्स को रवाना कर पूर्व बस्तर डिविजन के बड़े हार्डकोर नक्सलियों की घेराबंदी की कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्राम मुंगेडी और गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग की गयी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सात वर्दीधारी नक्सली हथियार समेत मारे गए। उन्होंने बताया कि पहले पांच शव बरामद किए गए थे। देर रात तलाश अभियान में दो और नक्सलियों के शव बरामद किए गए। नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ़ अंतर जिला संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। नक्सलियों की घेराबंदी के लिए सैकड़ो जवानों को जंगल में उतारा गया है।
आइजी के मुताबिक़ सभी मृत नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है।