नयी दिल्ली 19 अगस्त (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है जिनमें छत्तीसगढ़ के 12 आईएएस/आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केंद्रीय पर्यवेक्षकों में छत्तीसगढ़ के जिन अधिकारियो को शामिल किया गया है, उनमें हिमशिखर गुप्ता, राजेश सिंह राणा, नरेंद्र कुमार दुग्गा, भीम सिंह, डॉ. प्रियंका शुक्ला, जय प्रकाश मौर्या, संजीव कुमार झा, विनित नंदनवार और ऋतुराज रघुवंशी (सभी आईएएस) तथा प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा और उदय किरण (आईपीएस ) शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने नियुक्त सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों को 22 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी बुलाया है। इसी दिन सुबह 09.00 बजे चुनाव आयोग की केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गयी है।