50 से अधिक बदमाशों को नोटिस

100 से ज्यादा के भराए बाउंड ओवर
होली और रंगपंचमी पर बदमाशों पर कसा शिकंजा

इंदौर:आगामी होली और रंगपंचमी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हीरानगर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. अपराधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने क्षेत्र के आदतन 50 से अधिक बदमाशों को थाने बुलाया और 100 से ज्यादा बदमाशों से बाउंड ओवर भरवाकर उन्हें रेड और येलो नोटिस जारी किए.हीरानगर थाना प्रभारी पप्पूलाल शर्मा ने बताया कि हीरानगर थाने में अपराधियों की परेड कराई गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि वे त्यौहार के दौरान किसी भी अपराध में संलिप्त ना हो.

दो से अधिक केस वाले अपराधियों को रेड नोटिस तामील कराया गया. सामान्य अपराधियों को येलो नोटिस जारी किया गया. अगर कोई बदमाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ बाउंड ओवर उल्लंघन की कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने न सिर्फ बदमाशों के घरों पर दबिश दी, बल्कि शराब दुकानों और अहातों पर भी छापेमारी कर दो दर्जन से अधिक बदमाशों को हिरासत में लिया.

हीरानगर पुलिस का स्पष्ट निर्देश है कि सभी बदमाश त्यौहार शांति से अपने घरों में मनाएं. यदि किसी ने गड़बड़ी की तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब तक 50 से अधिक अपराधियों को रेड और येलो नोटिस दिए जा चुके हैं, वहीं 100 से अधिक बदमाशों का बाउंड ओवर किया गया है. पुलिस लगातार अपराधियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं

Next Post

छत्रीपुरा पुलिस ने बदमाशों से पकड़वाए कान

Fri Mar 14 , 2025
दिलाई अपराध छोड़ने की शपथ इंदौर:पुलिस कमिश्नर के दौरे के बाद छत्रीपुरा पुलिस एक्शन मोड में नजर आई. होली का त्यौहार को देखते हुए थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 24 बदमाशों को पकड़कर थाने लाया गया. यहां उनकी परेड करवाई […]

You May Like