छत्रीपुरा पुलिस ने बदमाशों से पकड़वाए कान

दिलाई अपराध छोड़ने की शपथ

इंदौर:पुलिस कमिश्नर के दौरे के बाद छत्रीपुरा पुलिस एक्शन मोड में नजर आई. होली का त्यौहार को देखते हुए थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 24 बदमाशों को पकड़कर थाने लाया गया. यहां उनकी परेड करवाई गई और उनसे कान पकड़वाकर अपराध से दूर रहने की शपथ दिलाई गई.

छत्रीपुरा थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान 24 बदमाशों को पकड़ा गया.15 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. 9 बदमाशों को रेड और येलो नोटिस तामील कराए गए. सभी को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा अपराध में लिप्त पाए गए तो कड़ी कार्रवाई होगी. छत्रीपुरा पुलिस की इस अनूठी और प्रभावी कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी और अपराधों पर लगाम लगेगी. पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा, ताकि शहर में अपराध मुक्त माहौल बनाया जा सके.

Next Post

त्योहारों को लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस

Fri Mar 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहरभर में फ्लैगमार्च और चेकिंग अभियान जारी इंदौर: होली, रमज़ान और जुमे के मद्देनजर शहरभर में पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है. बीती रात पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त और फ्लैगमार्च किया, जिससे […]

You May Like

मनोरंजन