इंदौर:पुलिस कमिश्नर के दौरे के बाद छत्रीपुरा पुलिस एक्शन मोड में नजर आई. होली का त्यौहार को देखते हुए थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 24 बदमाशों को पकड़कर थाने लाया गया. यहां उनकी परेड करवाई गई और उनसे कान पकड़वाकर अपराध से दूर रहने की शपथ दिलाई गई.
छत्रीपुरा थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान 24 बदमाशों को पकड़ा गया.15 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. 9 बदमाशों को रेड और येलो नोटिस तामील कराए गए. सभी को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा अपराध में लिप्त पाए गए तो कड़ी कार्रवाई होगी. छत्रीपुरा पुलिस की इस अनूठी और प्रभावी कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी और अपराधों पर लगाम लगेगी. पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा, ताकि शहर में अपराध मुक्त माहौल बनाया जा सके.