
जबलपुर। पाटन जबलपुर में रहने वाले युवक संकेत यादव को उत्तरप्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संकेत यादव ने तीन राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। संकेत यादव स्वयं को लेडी आईपीएस अधिकारी बताते हुए थाना प्रभारियों से फ़ोन पर बात करता था। इसके बाद पुलिस को ग्राहक सेवा केन्द्र भेजकर रुपए वसूलता था। लेडी आईपीएस अधिकारी का नाम सुनते ही थाना प्रभारी तत्काल ग्राहक सेवा केन्द्र जाकर बात करा देते। वह ग्राहक सेवा केंद्र वालों से कहता था कि तुम्हें इस मामले में पुलिस अरेस्ट करेगी। अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो एक क्यूआर कोड अपने स्टाफ के नंबर से भेज रही हूं, 10 हजार रुपए दे देना। ध्यान रहे अगर किसी से कहा तो सीधे जेल जाओगे। इस तरह से संकेत यादव ने राजस्थान, गुजरात सहित उत्तरप्रदेश में ठगी की घटनाएं की हैं।
