जीएसटी काउंसिल मीटिंग में की गई महत्वपूर्ण अनुशंसाएं

जीएसटी में एमनेस्टी स्कीम व महत्वपूर्ण बदलावों पर सेमिनार

इंदौर: टीपीए व सीए इंदौर शाखा द्वारा जीएसटी में एमनेस्टी स्कीम (टैक्स का भुगतान करके ब्याज और पेनल्टी में पूर्ण छूट) व महत्वपूर्ण बदलावों पर सेमिनार का आयोजन किया.
वक्ता सीए सुनील पी जैन ने बताया कि सरकार ने वर्ष 17-18 से लेकर 19-20 तक के संबंध में एक एमनेस्टी स्कीम (टैक्स का भुगतान करके ब्याज और पेनल्टी में पूर्ण छूट) लागू की है जिसकी अंतिम तारीख 31-3-25 है, जिन करदाताओं के ऊपर धारा 73 के तहत नोटिस अथवा ऑर्डर पारित हुआ है. वो करदाता इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और सिर्फ टैक्स का भुगतान करके ब्याज और पेनल्टी में पूर्ण छूट ले सकते हैं.

21 दिसंबर, 2024 को जीएसटी काउंसिल की 55वीं मीटिंग में महत्वपूर्ण अनुशंसा की गयीं, ये सभी प्रावधान अधिसूचना जारी होने की तारीख से लागू होंगे. अनुशंसाओं में प्रमुख रूप से किसी भी कंपनी द्वारा कोई स्पॉन्सरशिप सर्विसेज अगर ली जाती है तो पहले वो रिवर्स चार्ज में जीएसटी के लिए दायी थी, उसे फॉरवर्ड चार्ज मे करने की अनुशंसा है. बड़े होटल जिसमें किसी भी रूम का तय किरायासाढ़े सात हजार रुपये से अधिक का होता है, उसमें स्थित रेस्टोरेंट की सेवाएँ 18′ की दर से टेक्स के लिये दायी होती है तथा अन्य होटल के रेस्टोरेंट में जीएसटी की दर 5′ है. 1 अप्रैल, 2025 से तय किराया शब्द की जगह वास्तविक किराया देखा जाएगा, तथा ऐसे होटल के रेस्टोरेंट में 18′ की दर सें जीएसटी  लगेगा. 10-10-24 से अपंजीकृत व्यक्ति द्वारा व्यावसायिक संपत्ति कंपोजिशन स्कीम के तहत पंजीकृत व्यक्ति को किराये पर देने पर रिवर्स चार्ज पर कोई टैक्स देने की आवश्यकता नहीं रहेगी. वाउचर के ऊपर  जीएसटी लगेगा ही नहीं तथा वाउचर से संबंधित व्यवहार को सप्लाई ही नहीं माना जाएगा.

नोटिफिकेशन तुरंत जारी करने चाहिए
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए जे पी सराफ ने  बताया जीएसटी काउंसिल के निर्णयों उपरांत तुरन्त नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाने चाहिए, जिससे करदाता को बदलाव का लाभ मिलने लगे, उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी पोर्टल को सुचारू रखने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए आए दिन स्लो रह रहा है जिससे करदाता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. संचालन सीए रजत धानुका ने किया. कार्यक्रम में सीए उमेश गोयल, सीए पलकेश असावा, सीए अविनाश अग्रवाल, एड.गोविंद गोयल एवं बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट, एडवोकेट तथा कर सलाहकार उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन सीए दीपक माहेश्वरी ने किया

Next Post

पथ विक्रेताओं के सामने खड़ा हुआ रोजगार का संकट

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला बंगाली चौराहे के नजदीक कनाडिया मार्ग का इंदौर:एक बार फिर गरीबों की रोज़ी रोटी पर नगर निगम का पीला प्रहार हुआ है जिस से सब्जी एवं फल विक्रताओं को खासा नुसान उठाना पड़ा. वहीं अब उनके […]

You May Like

मनोरंजन