पथ विक्रेताओं के सामने खड़ा हुआ रोजगार का संकट

मामला बंगाली चौराहे के नजदीक कनाडिया मार्ग का
इंदौर:एक बार फिर गरीबों की रोज़ी रोटी पर नगर निगम का पीला प्रहार हुआ है जिस से सब्जी एवं फल विक्रताओं को खासा नुसान उठाना पड़ा. वहीं अब उनके रोज़गार के लाले पड़ गए है. शासन चुप्पी साधे हुए हैं.मामला बंगाली चौराहे के नज़दीक कनाडिया मार्ग का है. यहां पिछले कुछ महिनों से फुटपाथ पर फल एवं सब्जी विक्रेता आस्थाई दुकानें लगाकर अपना रोज़गार चला रहे थे. जिस पर नगर निगम की ओर से सभी को फुटपाथ से पांच फीट पीछे हटकर दुकानें लगाने को कहा गया. सभी विक्रेता पीछे हट कर अपनी दुकानें लगाने लगे थे. सब कुछ समान्य चल रहा था लेकिन पिछले दो माह से नगर निगम के अधिकारी इन्हें यहां से पूरी तरह हटाने में लगे हुए थे.

शुक्रवार को नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए कनाड़ियां मार्ग के दोनों तरफ बैठें फल एवं सब्जी वालों को खदेड़ दिया गया और जेसीबी से प्लास्टिक के तम्बू उखाड़ फेंके. इससे सभी विक्रेताओं को ख़ासा नुकसान हुआ है. नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद पथ विक्रेतओं के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो चुका है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र के कुछ रसूखदार अपने बंगलों की शान को बढ़ाने के लिए उपर तक सिफारिश कर इस कार्रवाई को अंजाम दिलवा रहे हैं. एक तरफ तो शासन गरीबों के हित के कार्यों का बखान करती है वहीं दूसरी ओर गरीबों के रोज़गार को चकनाचूर होने पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती.

इनका कहना है
फुटपाथ छोड़ने के बाद भी कारवाई की गई, हम जैसे गरीबों का इतना नुकसान कर दिया. अधिकारी कहते हैं सरकार लगाने नहीं दे रही. तो क्या अपना परिवार पालने के लिए डाकू बनें, चोरी करें.
– संगीता बाई
पिछले दो महिनों से निगम इतना परेशान कर रही है कि सही तरीके से रोज़गार नहीं कर पा रहे हैं. अपना घर चलाने के लिए कई लोग कर्जे में डूब चुके हैं. गरीब आदमी कहां जाए.
– तुलसीराम अटोदे
अगर हमें दो दिन का समय देते तो गरीब नुकसान से बच जाता. अचानक तोड़ फोड़ कर दी. रोज़गार से हाथ काट दिए. न यहां लगाने दे रहें है न गली मोहल्लों में घूमने देते हैं.
– आसिफ हुसैन

Next Post

रेलवे पुलिस उप महानिरीक्षक ने ली परेड की सलामी

Sat Jan 11 , 2025
तकनीकी और मानवीय तरीकों को अपनाने पर दिया जोर पुलिसकर्मियों की समस्याएं और सुझाव भी सुने इंदौर: रेल पुलिस उप महानिरीक्षक मोनिका शुक्ला ने रेल इकाई का वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने सैनिक सम्मेलन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए रेलवे पुलिस की सराहना की. वहीं […]

You May Like