शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की ठगी
भोपाल, 3 सितंबर. सायबर जालसाजी से बचने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके साथ ही एडवाइजरी भी जारी की जाती है, बावजूद इसके सायबर अपराधों में कमी नहीं आ रही है. शेयर मार्केट में रुपये लगाकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर सायबर जालसाजों ने 2 लोगों से 2.66 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. शिकायत मिलने के बाद सायबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार जालसाजी की यह दोनों घटनाएं बागसेवनिया और मिसरोद में रहने वाले लोगों के साथ हुई. बागसेवनिया में रहने वाले एक युवक को बीते अप्रैल महीने में एक्सेल स्टूडेंट नामक वॉट्सएप पर जोड़ा गया था. उसके बाद शेयर मार्केट में निवेश को लेकर बातचीत हुई. ग्रुप से जुड़ी एक महिला ने बताया कि शेयर मार्केट में रकम निवेश करने पर अधिक लाभ कमाया जा रहा है. फरियादी जब इसके लिए तैयार हो गया तो उससे एक ऑलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई गई. इसके साथ ही यूजर नेम और पासवर्ड दिया गया. उसके बाद फरियादी से 85 लाख 30 हजार से ज्यादा की रकम जमा करवाई गई. उसके एकाउंट में प्राफिट समेत कुल 3 करोड़ 77 लाख से ज्यादा की राशि जमा हो गई तो उन्होंने उसे निकालना चाहा. इसके लिए 20 प्रतिशत राशि पीएफ में जमा करने का बोला गया तो उन्होंने 58 लाख 41 हजार रुपये जमा कर दिए उसके बाद रकम पाने के लिए तीस प्रतिशत राशि जमा करने का कहा गया तो ठगी का एहसास हुआ.
दूसरे से ठगे 1 करोड़ 22 लाख
इसी प्रकार की ठगी मिसरोद में रहने वाले दूसरे व्यक्ति के साथ हुई. जालजासों ने उन्हें भी इसी वॉट्सएप ग्रप पर जोड़ा और फिर एक्सेल कंपनी के नाम से ऑनलाइन एप्लीकेशन भेजकर उसे डाउनलोड करवाया. यूजर नेम और पासवर्ड देकर उनसे 1 करोड़ 22 लाख, 50 हजार रुपये जमा करवाए गए. उनके खाते में प्राफिट के 10 करोड़ 70 लाख रुपये हो गए तो उन्होंने निकालना चाहा. इस पर कंपनी की तरफ से बीस प्रतिशत की राशि जमा करने का बोला गया. फरियादी के ठगी का एहसास हो चुका था, इसलिए उसने रकम जमा करने के बजाए सायबर क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत की. जालसाजों ने दोनों व्यक्तियों से कुल 2 करोड़, 66 लाख, 21 हजार से ज्यादा राशि ठगी है. पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है.