गोवर्धन पूजा के दिन राज्य में गौ संरक्षण संबंधी सरकारी आयोजन

भोपाल, 28 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में दो नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर सभी जिलों की विभिन्न गौशालाओं में गौ संरक्षण और संवर्धन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मंत्री, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार “गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन वर्ष” मना रही है, जिसके अंतर्गत समय-समय पर पूरे प्रदेश में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में दशहरे पर शस्त्र पूजन के बाद गोवर्धन पूजा के दिन 2 नवंबर को प्रदेश के हर जिले में विभिन्न गौ-शालाओं में गौ-संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्री, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश गौ-संवर्धन बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोवर्धन पूजा पर गोवंश की पूजा के साथ ही गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें और गौवंश की रक्षा और गोपालन में अपना अधिक से अधिक योगदान दें।

 

Next Post

कानून बनाने से ही रुकेगी गोहत्या: शंकराचार्य

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मथुरा, 28 अक्टूबर (वार्ता) ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि गोहत्या जैसे जघन्य अपराध पर अंकुश कानून बना कर ही लगाया जा सकता है। गोहत्या बन्द करने तथा गाय को ‘मां’ का दर्जा देने […]

You May Like