लीड ग्रुप ने लॉन्च की टेकबुक

लीड ग्रुप ने लॉन्च की टेकबुक

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) स्कूल एडटेक कंपनी लीड ग्रुप ने आज टेकबुक लॉन्च करने की घोषणा की जिसे पारंपरिक पाठ्यपुस्तक-आधारित शिक्षा में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार किया गया है।

लीड ग्रुप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी, सुमीत मेहता ने इसे आज यहां लॉन्च करने के मौके पर इसे इंटेलीजेंट बुक बताते हुए कहा कि टेकबुक आज स्कूली छात्रों की पठन-पाठन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए तीन अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और एनसीएफ के अनुकूल पाठ्यक्रम लेकर आया है।

श्री मेहता ने कहा “सदियों से, पाठ्यपुस्तकों की कक्षा में पढ़ाई के लिहाज़ से महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जबकि एआई और एआर/वीआर ने दुनिया भर में उद्योगों में व्यक्तिगत ज़रूरत के अनुरूप मल्टी-मॉडल और गेमीफाइड अनुभवों की ओर बढ़ने में मदद की है। हम अपने देश के भविष्य के लिए कुछ आगे का लेकर आए हैं। टेकबुक टेक्नोलॉजी, शिक्षाशास्त्र और पाठ्यक्रम पर किए गए सालों के शोध का एक क्रांतिकारी परिणाम है, और यह छात्रों के पठन-पाठन के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा। हमें उम्मीद है कि 2028 तक भारत के शीर्ष 5000 स्कूल टेकबुक को अपना लेंगे, जिससे देश भर की कक्षाओं में व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप संवादपरक पठन-पाठन आम बात बन जाएगी।”

उन्होंने कहा कि टेकबुक आवश्यकताओं के अनुरूप संवादपरक पठन-पाठन का अनुभव पेश कर पारंपरिक पाठ्यपुस्तकों की सीमाओं को तोड़ता है। अलग-अलग समझ के स्तर वाली कक्षाओं में, टेकबुक हर छात्र के लिए निर्देश को व्यक्तिगत ज़रूरत के अनुरूप ढालता है।

Next Post

डीएएस प्रीमियर लीग 26 सितंबर से होगी शुरु

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 सितंबर (वार्ता) अंबेडकर स्टेडियम में 15 सितंबर से खेली जाने वाली तीसरी डीएसए प्रीमियर लीग अब 26 सितंबर से शुरु होगी और सीएमएस की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर तक कर दी गई है। […]

You May Like