जबलपुर: बरेला थाना क्षेत्र में लोडिंग वाहन बाइक को टक्कर मार अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे झाडि़यों में घुस गया हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुलीचंद विश्वकर्मा 35 वर्ष निवासी मानेगांव थाना खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एवं उसके साथ काम करने वाले मजदूर रगवार कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, भागीरथ अहिरवार चारों ग्राम सिहोरा लहंगी से अपना काम फाईनल करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे.
उसकी स्कूटी का अगला चाक पंचर होने के कारण वह अकेला स्कूटी से था मजदूर राजाराम कुशवाहा की मोटर सायकल पर रगवार कुशवाहा एवं भागीरथ कुशवाहा पीछे बेठकर तीनों आ रहे थे हम लोग निर्वाना एक्सोटिका के पास पहुॅचने वाले थे तभी पीछे से आ रही लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 9392 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये राजाराम कुशवाहा की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे मोटर सायकल में सवार तीनों मोटर सायकल सहित गिर गये, टक्कर मारने की बाद लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे झाडि़यों में घुस गया, गिरनेसे तीनों को हाथ पैर एवं शरीर मे चोटें आईं, लोडिंग वाहन चालक वाहन को बैक करके वाहन से भाग गया।
