ननि बैठक में अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने का प्रस्ताव पास

इंदौर। नगर निगम परिषद बैठक में पार्षद अनवर कादरी को हटाने का प्रस्ताव मंजूर।

नगर निगम परिषद बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 67 पर बहुमत से पारित।

उक्त प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया गया।

महापौर ने दो तिहाई सदस्यों को लगता है कि निगम और शहर हित में नहीं है। इसका उपयोग किया जा रहा है।

संभागायुक्त भी पार्षद समाप्त करेंगे, बल्कि आगे चुनाव नहीं लड़ सकेगा । इसका भी प्रस्ताव कर रहे है।

लव जिहाद को लेकर कहा कि कादरी के क्रिया कलाप से शहर की छवि खराब हुई है।

उनकी फरारी भी चर्चा में रही।

महापौर ने कहा कि कादरी ने जेल से लिखकर भेजा है, वो भावनात्मक है। आरोप लगे है, सजा भी हुई है।

कांग्रेस के पार्षद प्रस्ताव के पहले सदन छोड़कर चले गए।

मैं जीतू पटवारी, उमंग सिंगार और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वे लव जिहाद के समर्थक है क्या ?

लिखित में समर्थन में हस्ताक्षर कर पारित करते है। वार्ड 58 को प्रदेश चुनाव आयोग को रिक्त करने का आदेश जारी करे।

सभापति मुन्नलाल यादव ने कहा कि दो तिहाई से ज्यादा सदस्यों के समर्थन से प्रस्ताव पास किया जाता है।

Next Post

दस हजार की रिश्वत लेते एमपीबीई का कनिष्ठ यंत्री चढ़ा लोकायुक्त के हाथ

Thu Oct 9 , 2025
रीवा। विद्युत विभाग के रीवा शहर कार्यपालन यंत्री कार्यालय में दस हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ यंत्री सहित एक प्राईवेट वेंडर को लोकायुक्त पुलिस रीवा ने गिरफ्तार किया है. सोलर पैनल की अनुमति देने के एवज में 18 हजार की रिश्वत मांगी गई थी, 10 हजार लेते हुए कनिष्ठ यंत्री […]

You May Like