नेशनल हाईवे-39 को मिल रही तारीख पर तारीख

सिंगरौली: राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 की निर्मणाधीन सड़क को पूर्ण करने के लिए तारीख पर तारीख दी जा रही है। मंगलवार को सांसद राजेश मिश्रा ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय पर सड़क को पूर्ण करें। इस दौरान एसडीएम चितरंगी मौजूद रहे।गौरतलब है सीधी-सिंगरौली एनएच-39 के निर्माण की नींव वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी थी।

उस दौरान लगा कि बरसों से सीधी-सिंगरौली वासियों की लंबित मांग और खस्ताहाल सड़क से निजात मिल जाएगी। लेकिन यह सपना हकीकत में तब्दील नहीं हो पाया। 12 वर्ष का समय बीत चुका है और 13वां वर्ष प्रगति पर है। लेकिन अभी तक एमपीआरडीसी एनएच-39 का निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 13 वर्षों से तारीख पर तारीख दी जा रही है।
सांसद ने किया निरीक्षण, पूर्ण करें कार्य
इधर,सीधी-सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 के गोपद पुल से लेकर झोखो, नौआ नाला, कर्थुआ, महान नदी के किनारे, जियावन, सजहर घाटी, झुरही नाला, बरगवां तक का निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को समय अवधि के साथ-साथ कर गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही है।

Next Post

नवचंडी मेले में 8 मार्च को गूँजेगी काका-बाबा न पोर्या रे.. की आवाज

Wed Mar 5 , 2025
खंडवा:नवचंडी मेला उत्सव में 8 मार्च को सुप्रसिद्ध गायक आनंदी लाल भावेल लोकगीतोंं की प्रस्तुति देंगे। नगर निगम खण्डवा इस बार नवचंडी मेला उत्सव का आयोजक है। उनकी मनमोहक लोकधुनें और भावपूर्ण गीत प्रसिद्ध हैं। आनंदी लाल भावेल निमाड़़ी लोकसंगीत का एक प्रतिष्ठित नाम है, जिन्होंने अपनी अनूठी गायकी से […]

You May Like