गौ मांस तस्करी के विरोध में स्वेच्छा से बंद रहे गांव

दोराहा। भोपाल में गौमांस के साथ पकड़े गए क्षेत्र के ग्राम सिकंदरगंज निवासी मुबीन अली आ. इसाक अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा ग्राम बंद का आव्हान किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा.

गौरतलब है कि भोपाल के परवलिया थाना पुलिस द्वारा गौ मांस तस्करी के मामले में मुबीन अली को 6 अक्टूबर को कार से गोवंश मांस के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने मौके से गोवंश के अवशेष, कार और अन्य साक्ष्य जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को सकल हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले दोराहा में आंदोलन देखने को मिला. सुबह से ही बाजार बंद रहा. दोपहर में बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में समाज के लोग, युवा, व्यापारी और महिला संगठन एकत्र होकर रैली के रूप में तहसील कार्यालय रवाना हुए.

रैली के दौरान गोमाता की रक्षा करो, गोवंश वध के दोषियों को सजा दो, अवैध कब्जे हटाओ, धर्म का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाते हुए लोग तहसील पहुंचे और कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सकल हिंदू समाज ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा आरोपी सिकंदरगंज में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर मकान बनाकर रह रहा है, जिसे गिराया जाए, आरोपी द्वारा अवैध रूप से संचालित मिनरल वाटर प्लांट पर जांच कर कार्रवाई की जाए, सभी अवैध संपत्तियों की जांच कर जब्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, गोवंश वध जैसे अपराधों में संलिप्त सभी लोगों पर रासूका लगाने की मांग की गई.

Next Post

मंडी में नई धान की आवक शुरू, पूसा पी-वन को मिला 2611 रुपए प्रति क्विंटल भाव

Wed Oct 8 , 2025
रायसेन। जिले की कृषि उपज मंडी में मंगलवार से नई धान की आवक शुरू हो गई है। शुरुआती दिन चार ट्रॉली नई धान मंडी पहुंची, जिसकी बिक्री 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक हुई। इस मौके पर व्यापारियों ने किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और धान की पूजा-अर्चना […]

You May Like