ग्राम देवला में पुलिस ने घर से जब्त किए लाखों के पटाखे 

खरगोन। दीपावली पर्व जिले में भारी मात्रा में पटाखों के अवैध संग्रहण किए जाने के मामले उजागर हो रहे है। बुधवार को बिस्टान थाना पुलिस ने ग्राम देवला स्थित एक रहवासी मकान में दबिश देकर सवा लाख रुपए से अधिक कीमत के अवैध भंडारण किए पटाखे जब्त किए है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह में यह तीसर कार्रवाई है। इसके पहले कोतवाली पुलिस ने सीतावल्लभ मार्केट स्थित एक ट्रांसपोर्ट दुकान से सवा तीन लाख रुपए मूल्य के पटाखे जब्त किए थे। इसके बाद मंगलवार को महेश्वर स्थित एक दुकान से पुलिस ने सवा लाख रुपए मूल्य के पटाखे जब्त किए थे। अब बिस्टान पुलिस की कार्रवाई के बाद पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बिस्टान थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर कीे सूचना पर गिरीश पिता रमेश श्रीमाली निवासी ग्राम देवला के घर दबिश दी गई। यहां तलाशी लेने पर घर पर संचालित हो रही दुकान के पिछले कमरे में पटाखों का अवैध रुप से संग्रहण पाया गया। 8 कार्टून में बारुदी पटाखे मिले। श्रीमाली इन पटाखों के संग्रहण संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, इसके अलावा सुरक्षा संबंधी उपकरण मकान में नहीं पाये गये। नियम विपरित पटाखों का संग्रहण पाए जाने पर पुलिस ने श्रीमाली के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए 1 लाख 30 हजार 985 रुपये कीमत के पटाखे जब्त किए है।

Next Post

जेल गेट पर भिड़े वकील और पुलिस: आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मचा बवाल

Wed Oct 8 , 2025
कटनी। जेल गेट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच जोरदार विवाद हो गया। मामला तब शुरू हुआ जब सिविल ड्रेस में पहुँचे पुलिस अधिकारी ने एक शातिर अपराधी को पकड़ लिया, जो वकीलों से अग्रिम जमानत को लेकर चर्चा कर रहा था। वकीलों का कहना है कि आरोपी उनके […]

You May Like