जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत गुरु मोहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां से परिवार वालों को छोडक़र रात में लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ है। व्यक्ति की कार में लगी गैस किट में शॉर्ट सर्किट होने के कारण कार में आग लगी थी, देखते ही देखते कार पूरी तरह से चलकर खाक हो गई। हालांकि कार को जलते देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर वह भी नाकाम हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाटन थाना गुरु मोहल्ला में रहने वाले कृष्ण कुमार शर्मा के घर पर मंगलवार को सुहागले का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने रिश्तेदार की महिलाएं जो कि मनकेडी गांव के पास रहती हैं। कृष्ण कुमार महिलाओं को अपनी ईको कार से छोडऩे के लिए गए थे। वापस लौटकर जब अकेले आ रहें थे, उसी दौरान ग्राम डूडी के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तो इंजन के पास से धुँआ निकलने लगा।
कृष्ण कुमार ने कार रोकी और बाहर उतर आए, तभी अचानक ही कार ने भीषण आग पकड़ ली और धू-धूकर जलने लगी। जिस समय कार में आग लगी थी, उस दौरान गांव में बिजली गुल थी। चारों तरफ अंधेरा था, सिर्फ आग में जल रहीं कार ही दिख रहीं थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद जब लाइट आई तो ग्रामीणों ने पाइप से कार तक पानी पहुंचाया पर तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। माना जा रहा हैं गैस किट से लीकेज के कारण यह हादसा हुआ हैं