प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रतनगढ़ में 3.22 करोड़ की

जलपूर्ति योजना का वर्चुअली भूमिपूजन
नीमच। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत 2.0 योजनांतर्गत नगर परिषद रतनगढ़ में जल आपूर्ति प्रणाली विस्तार कार्य परियोजना के तहत 3.22 करोड़ की योजना का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया । मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ,विधायक एवं पूर्व एम.एस.एम.ई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से रतनगढ़ को इस योजना का लाभ मिला है ।
इस योजना के अंतर्गत रतनगढ़ नगर में 500 नल कनेक्शन प्रस्तावित है तथा वार्ड क्रमांक 5 गुंदीखेड़ा, वार्ड क्रमांक 12 एवं वार्ड क्रमांक 15 गुंजालिया में 50 हजार लीटर क्षमता की पानी की तीन टंकियां बनाई जाएगी। नगर के विभिन्न वार्डों में नवीन पाइपलाइन भी रहेगी जिसकी अनुमानित लंबाई 8.20 किलोमीटर है। इस योजना से पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सामुदायिक भवन रतनगढ़ में हुआ,मुख्य अतिथि श्री सतीश व्यास ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नगर की शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत मानव श्रृंखला, चित्रकला, रंगोली, मैराथन एवं सफाई कार्य किया गया।
इस मौके पर निकाय में कार्यरत स्वच्छता जनसेवको को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री जसवंत बंजारा, न.पा. अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरूलाल गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती सुगन बाई गुर्जर,पार्षदगण जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी- कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Next Post

नीरज की माँ के हाथ का बना चूरमा का खाकर मोदी हुये भावुक

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 02 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा की माँ के हाथ का बना स्वादिष्ट व्यंजन चूरमा खाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हुये। इस विशेष मुलाकात चूरमा खाने के बाद श्री मोदी ने नीरज […]

You May Like