उज्जैन में क्षिप्रा परिक्रमा कार्यक्रम होगा, क्षिप्रा को चुनरी अर्पित की जाएगी

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली
प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल,28 मई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन में आगामी 15 एवं 16 जून को नौवीं एवं दशमी पर शिप्रा परिक्रमा के कार्यक्रम होंगे. रामघाट से यात्रा प्रारंभ होगी जो दत्त खाड़ा, त्रिवेणी, गढ़ कालिका और गोमती कुंड जैसे पवित्र स्थलों से निकलेगी. आम जन द्वारा पवित्र क्षिप्रा नदी को चुनरी अर्पित की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जन शामिल होते हैं. इस नाते यह सुनिश्चित किया जाए कि यह कार्यक्रम पारंपारिक उल्लास के साथ संपन्न हो.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में हुई बैठक में क्षिप्रा परिक्रमा गंगा दशमी कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान आयोजन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने प्रजेंटेशन भी दिया गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 16 जून की शाम रामघाट, दत्त अखाड़ा क्षेत्र में होने वाले सांस्कृतिक आयोजन के स्वरूप की जानकारी प्राप्त की. यह कार्यक्रम महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ तरफ से होगा. इस अवसर पर शिप्रा नदी के महत्व और उसके सांस्कृतिक वैभव की जानकारी देने वाली विशेष पुस्तिका का लोकार्पण भी होगा।

सदानीरा केंद्रित ऑडियो वीडियो सीडी का लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिप्रा परिक्रमा गंगा दशमी कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के साथ ही प्रदेश की अन्य प्रमुख नदियों जैसे नर्मदा जी, चंबल, ताप्ती, सोन, सिंध और बेनगंगा आदि के तट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और जलीड़ा गतिविधियों के संचालन के निर्देश दिए. इसके साथ ही नदियों के किनारे स्थित देव स्थलों की सफाई और मंदिर परिसर की स्वच्छता के कार्य किए जाएं.

Next Post

मुनाफावसूली से गिरा बाजार

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 28 मई (वार्ता) एशियाई बाजार की गिरावट के दबाव के बीच स्थानीय स्तर पर ऊँचे भाव पर हुई चौतरफा मुनाफावासूली से आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला […]

You May Like