
भोपाल। राजधानी की दवा बाजार में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई. फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें जब्त कीं. जानकारी के अनुसार एफडीए की टीम ने कार्रवाई के दौरान 10 बोतलों के सैंपल लेकर सील किया और 80 बोतलों की जब्ती भी की. री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर के कफ सिरप में खतरनाक केमिक डायएथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई है. जिसके बाद से प्रशासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से मासूमों की हुई मौत की घटना के बाद से प्रदेशभर में कार्रवाई लगातार की जा रही है. सरकार ने कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है. इन कफ सिरप की बोतलें जहां मिल रही है एफडीए की टीम वहां कड़ी कार्रवाई भी कर रही है. अब तक की जांच रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि 19 दवाओं के सैंपल्स की जांच में अब तक तीन कफ सिरप अमानक पाए गए हैं. इनमें से कोल्ड्रिफ कफ सिरप तमिलनाडु और री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर गुजरात में बनाए जाते हैं.