सोहागी घाटी मे पलटा ट्रक, चालक की मौत; एक कार भी चपेट में आई

रीवा: जिले की मौत की घाटी में तब्दील हो रहे सोहागी पहाड़ पर नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, बीती देर रात नारियल से लदा ट्रक पलटा, दबकर चालक की हुई मौत,वहीं बगल से जा रही कार पर नारियल गिरने से कार भी पलटी कार में सवार चार लोग हुए घायल, सूचना पर मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने पुलिस बल की सहायता से घायलों एवं मृतक चालक को पहुंचाया त्योंथर के सिविल अस्पताल, आखिर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से कब नींद में जागेगा प्रसाशन, जबकि गुजरने वाले वाहनों से हो रही है बराबर टोल की वसूली पर सुविधाओं को लेकर प्रसाशन बना है मूकदर्शक।

Next Post

संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी कल देंगे ज्ञापन

Tue Oct 7 , 2025
ग्वालियर: मध्य प्रदेश संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में जिले के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में सेवाएं दे रहे समस्त आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर कल 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे न्यू कलेक्ट्रेट में जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा। यह जानकारी कोमल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, […]

You May Like