एआईजी हॉस्पिटल्स बोर्ड ने दी मशीन खरीदने की मंजूरी, 800 करोड़ का करेगा निवेश

हैदराबाद, 11 जनवरी (वार्ता) एआईजी हॉस्पिटल्स ने शनिवार को कहा है कि उसके बोर्ड ने प्रोटॉन बीम उपचार मशीन खरीदने की मंजूरी दे दी है और बोर्ड अस्पताल में नए ऑन्कोलोजी सेंटर में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

एआईजी हॉस्पिटल्स ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि वह यहां अपने अस्पताल में नए ऑन्कोलॉजी सेंटर में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे यह देश का तीसरा प्रोटॉन थेरेपी सेंटर बन जाएगा और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के जुड़वां तेलुगु राज्यों में पहला होगा। कंपनी ने कैंसर की प्रोटॉन थेरेपी के क्षेत्र में उपकरणों और सेवाओं की विश्व की सबसे प्रतिष्ठित आपूर्तिकर्ताओं में गिनी जाने वाली बेल्जियम की आईबीए से डायनेमिक एआरसी® सहित अत्याधुनिक प्रोटियस® वन प्रोटॉन थेरेपी सिस्टम खरीदने का एक समझौता किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह प्रोटान विकिरण प्रणाली नई डिलीवरी तकनीक के साथ दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थापित अपनी तरह की पहली प्रणाली होगी। अस्पताल कंपनी के अनुसार प्रोटॉन बीम थेरेपी रेडिएशन थेरेपी का एक अत्यधिक सटीक रूप है जो असाधारण सटीकता के साथ ट्यूमर को लक्षित करता है, जिससे आसपास के स्वस्थ ऊतकों को होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

आईजी हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी ने कहा, “प्रोटियस®वन प्रोटॉन थेरेपी सिस्टम हमारे नए 300 बिस्तरों वाले समर्पित ऑन्कोलॉजी सेंटर का हिस्सा होगा, जो मौजूदा गचीबोवली परिसर में बनेगा, जिससे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के बराबर व्यापक कैंसर देखभाल संभव होगी।”

Next Post

पीएलआई, सब्सिडी स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास के लिए हानिकारक

Sat Jan 11 , 2025
नयी दिल्ली, 11 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि उत्पाद से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) और सब्सिडी देना स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास और वृद्धि के लिए हानिकारक हैं। श्री गोयल ने कहा कि पीएलआई योजना केवल इस क्षेत्र को गति देने में […]

You May Like