ग्वालियर: व्यापार मेला के आयोजन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा आवंटन प्रक्रिया ऑनलाइन किये जाने का कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने स्वागत किया है परंतु इस प्रक्रिया में पूर्व वर्ष के जो दुकानदार है उनहें उनकी दुकानें आवंटित की जाये ऐसा प्रावधान करने का आग्रह किया है। कैट ने मेला व्यापारी संघ की मांग का समर्थन करते हुये कहा कि नित नई प्रक्रिया से व्यापारियों को ऑनलाइन आवंटन की ओर ले जा रहे है.
यह मध्यप्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है किंतु ग्वालियर व्यापार मेले में जिन व्यापारी एवं दुकानदारों ने गत वर्ष दुकानें लगाई थी उन्हें उनकी दुकान को आवंटित करने के लिये सॉफ्टवेयर मे प्रावधान किया जाना चाहिये एवं जो भी खाली पड़ी दुकानें है उनके लिये पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया की जाये।कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने आयुक्त ग्वालियर संभाग मनोज खत्री जी को लिखे पत्र में कहा है कि जो दुकानदार वर्षों से दुकान लगाते आ रहे है और जिन्होंने पिछले वर्ष दुकानें लगाई थी दुकानों के आवंटन में प्राथमिकता दी जाये एवं इस नीति के तहत ही नई ऑनलाइन प्रक्रिया को लागु किया जाये। कैट शीघ्र ही इस संबध में संभाग आयुक्त सेे भेंट कर मांग को स्पष्ट करने जायेंगा। कैट ग्वालियर के पदाधिकारीगणों ने व्यापारियों के साथ साहनुभूति रखते हुये उनकी मांग को समर्थन प्रदान किया है।
