विदिशा। राष्ट्रीय ध्वज, भारत माता और भारतीय मुद्रा के अपमान से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट ने शहर में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। शनिवार को सकल हिंदू समाज के सैकड़ों लोग एकजुट होकर कलेक्टोरेट पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि सिरोंज थाना क्षेत्र के निवासी असद खान जीलानी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर देश के प्रतीकों के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट की है, जिससे राष्ट्रीय गौरव को ठेस पहुंची है। समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि इस पोस्ट का उद्देश्य समाज में अशांति फैलाना और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ना है।
संगठन ने मांग की कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 152, 197, 353(2), राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2), विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1976 की धारा 3/10 और आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(क)(ख) सहित राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।
संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि आरोपी पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश के प्रतीकों का अपमान करने का साहस न करे।
