
ग्वालियर। ग्वालियर हाई कोर्ट में बाबा साहब की मूर्ति स्थापना के लिए सर्वप्रथम चीफ जस्टिस मध्य प्रदेश को ज्ञापन देने वाले एवं मूर्ति की मांग करने वाले अधिवक्ताओं ने प्रेस वार्ता के माध्यम से ग्वालियर हाई कोर्ट में बाबा साहब की मूर्ति जल्द बिना विलंब के स्थापित करने के लिए उच्च न्यायालय से अपील की है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 में चीफ जस्टिस मध्य प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित किया था। ग्वालियर हाई कोर्ट में बाबा साहब मूर्ति की स्थापना की मांग की गई। इस ज्ञापन को रिकॉर्ड पर लिया गया और मार्च 2025 में हाई कोर्ट का प्रशासनिक आदेश मूर्ति स्थापना के लिए जारी हुआ था। मूर्ति का काम भी चालू हो गया लेकिन कुछ संविधान विरोधी देश विरोधी अधिवक्ताओं के द्वारा मूर्ति का विरोध चालू हो गया। मूर्ति के समर्थन में आंदोलन करने वाले अधिवक्ता एक बार फिर लामबंद हो रहे हैं क्योंकि मूर्ति स्थापना में विलंब की स्थिति उत्पन्न हो रही है। तमाम बार हाई कोर्ट प्रशासन एवरमध्य प्रदेश सरकार को पत्राचार किए गए लेकिन आज दिनांक तक मूर्ति की स्थापना नहीं हो पाई। प्रेस वार्ता में मांग की गई कि जल्द से जल्द मूर्ति की स्थापना की जाए ताकि बाबा साहब को मानने वाले लोगों में रोष खत्म हो सके।
