बिजली के झूलते तारों से खेत की जाली में फैला करेंण्ट, सास बहू की मौत

पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। खेत में चारा काटने गए एक परिवार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शाहनगर क्षेत्र के नदी पार के हार की बताई जा रही है, जहाँ सास रज्जु साहू एवं उनकी बाहु आशाबाई सुबह करीब 9 बजे खेत पर पहुँचे थे। परिजनों के अनुसार, खेत में सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जाली पर अचानक एक विधुत तार गिर गया, जिससे पूरी जाली में करंट फैल गया था। घटना के समय आशाबाई खेत में चारा काट रही थीं, तभी उनका हाथ जाली से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गईं। जैसे ही उन्होंने चीखकर मदद के लिए पुकारा,ससुर रज्जु शाहू उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन बहू को छुड़ाने के प्रयास में वह स्वयं भी करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद ग्रामीण जब तक पहुँचे,जिसके पश्चात् एम्बुलेंस की मदद के लिए कॉल किया परन्तु कोई मदद नहीं मिली तो फिर निजी ऑटो से लेकर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र शाहनगर लाया गया। तब तक दोनों की ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई। ग्रामीणों ने घटना को लेकर विधुत विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत तारें काफी नीचे झूल रही हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन समय रहते ध्यान नहीं दिया गया।परिजनों का अस्पताल मे विरोध बढ़ता देख मोके पर शाहनगर का पुलिस बल मोके पर पंहुचा एवं परिजनों को समझाइस दी जिसके पश्चात् पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पी एम हेतु भेज दिया है ।

Next Post

बैंक खातों से ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, दो आरोपी रीवा से गिरफ्तार

Sat Oct 4 , 2025
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने बैंक खातों का उपयोग कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रीवा से दो आरोपियों योगेश मिश्रा (21) और कार्तिकेय पांडेय (22) को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अनूपपुर निवासी भास्कर बंजारे को निवेश के नाम […]

You May Like