सांबा, 04 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार तड़के व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर के एक अग्रिम गांव के पास शुक्रवार की रात एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि देखी गयी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने किसी भी हवाई हमले की आशंका को खारिज करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है। अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है
