जल्द ही मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर की उड़ानें भरेगें यात्री

कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे की भी उड़ानें भी होंगी शुरू
लोक निर्माण मंत्री ने प्रमुख एयर लाइंस प्रतिनिधियों से की चर्चा  

जबलपुर: देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे  के लिए जबलपुर से नियमित उड़ाने प्रारंभ हो इस के लिए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने प्राइवेट एयर लाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से वायुसेवा नियमित करने पर विस्तृत चर्चा की। श्री सिंह ने अपने दिल्ली स्थित निवास पर  स्पाइस जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष शाहा एवं इंडिगो एयरलाइंस  के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजन मल्होत्रा व सीनियर मैनेजर पूनम पटोदिया से जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी पर दिल्ली में विस्तृत चर्चा की।  श्री सिंह ने कहा जबलपुर का डूमना एयरपोर्ट अत्याधुनिक और सर्व सुविधायुक्त सुंदर एयरपोर्ट जनता को समर्पित किया जा चुका है और जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए नियमित वायुसेवा पुन: प्रारंभ हो इसके लिए आज दिल्ली में प्राइवेट एयरलाइंस जिनमे स्पाइस जेट, इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और उन्हें बताया कि जबलपुर प्रदेश के केंद्र में स्थित है और यहां से जबलपुर ही नही बल्कि आसपास के सभी शहरों से यात्रियों को वायुसेवा का लाभ मिलता है और आप अपनी उड़ाने पुन: प्रारंभ करते है तो इसका लाभ जबलपुर के विकास में मिलेगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह के आग्रह पर स्पाइस जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष शाहा ने कहा स्पाइस जेट एयरवेज ग्राउंड हो चुके विमानों को पुन: वापस लेने का कार्य कर रहा है और अगले तीन माह में स्पाइस जेट जबलपुर से दिल्ली और जबलपुर से मुंबई की नियमित उड़ानें प्रारंभ करेगा, इसी के साथ जबलपुर से बैंगलोर, जबलपुर से अहमदाबाद, जबलपुर से पुणे और जबलपुर से कोलकाता के लिए भी 400 विमान की नियमित उड़ान प्रारंभ करने पर विचार स्पाइस जेट करेगा। मुंबई में पुन: स्लॉट की उपलब्धता होते ही जबलपुर मुंबई की नियमित उड़ान शीघ्र प्रारंभ होगी। श्री सिंह ने आग्रह किया कि जबलपुर से बैंगलोर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए भी उड़ान प्रारंभ करने पर कंपनी विचार करे और दिल्ली व मुंबई के लिए अतरिक्त उड़ानें प्रारंभ की जाएं जिस पर श्री मल्होत्रा ने कहा अपने सीनियर अधिकारियों से चर्चा कर इस पर अवश्य विचार किया जाएगा।
आंदोलन से नहीं, व्यवसायिक प्रस्तुतिकरण से बढेगी एयर कनेक्टिविटी
श्री सिंह ने कहा जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए नियमित वायुसेवा हो इसके लिए उन्होंने हमेशा प्रयास किए हैं और आगे भी जबलपुर के विकास के लिए यह प्रयास जारी रहेंगे किंतु जबलपुर के एयर कनेक्टिविटी को आगे ले जाने के लिए आंदोलन नहीं बल्कि जबलपुर के उचित व्यवसायिक प्रस्तुतिकरण की आवश्यकता हैं क्योंकि विमान कंपनियां सरकारी उपक्रम नहीं बल्कि देश के बड़े व्यवसायियों का प्रतिस्पर्धी उद्योग है जिसमें उन्हेंआंदोलन की चेतावनी नहीं बल्कि व्यवसायिक हितों की पूर्ति की गारंटी चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि पहले भी जबलपुर ने अपनी व्यवसायिक क्षमताओं के आधार पर ही विमान कंपनियों को आकर्षित किया था और वही कदम हमें अभी भी आगे बढ़ाएगा।

Next Post

राफा में इजरायल ने किया फिर हमला

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा, 29 मई (वार्ता) इलायल ने बुधवार को दक्षिणी गाजा शहर राफा में फिर से हमला किया। हमास पर अपने युद्ध में नागरिकों की मौत पर बढ़ती चिंता के बावजूद इजरायल ने अपनी कार्रवाई बदलने का कोई […]

You May Like