नर्मदा के किनारे पुलिस का पहरा

नवभारत न्यूज

खंडवा. जिला खंडवा मे लगातार हो रही वर्षा के कारण नर्मदा नदी मे बने इंदिरा सागर बांध एवं ओंकारेश्वर बांध मे जल स्तर बढ़ रहा है जिसके कारण दोनों बांधों के गेट खोले गए है, जिससे नर्मदा नदी के किनारे एवं डेम के बैक वाटर के किनारे स्थित गाँवो मे पानी का भराव होने की संभावना होने के कारण संबंधित थानों किल्लोद,मूँदी,हरसूद,नर्मदानगर एवं मांधाता के थाना प्रभारियों के माध्यम से अनाउंस कर अलर्ट कराया गया है एवं घूमने के लिए नदी की तरफ जाने वाले लोगों को सतर्क रहने हेतु बताया गया है। ओंकारेश्वर मे घाटों पर स्नान एवं नदी मे नाव परिचालन प्रतिबंधित किया गया है जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। लोगो की सुरक्षा हेतु नदी,घाटों एवं रपटा आदि स्थानों पर पुलिस बल लगाया गया है।

 

इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 260.4 5 मीटर

 

 

नर्मदानगर। इंदिरा सागर बांध परियोजना के अंतर्गत शाम 6.00 बजे का जलस्तर 260.4 5 मीटर है । इंदिरा सागर बांध के जल स्तर को कम करने के लिए बांध के 12 गेटों को खोलकर एवं विद्युतग्रह से करीब 10408 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।

बांध के ऊपरी क्षेत्रों में पानी की आवक शाम 5.00 बजे तक करीब 5400 कूयूमेक्स हो रही है। इंदिरा सागर बांध का डिस्चार्ज ओंकारेश्वर पावर स्टेशन की ओर जाता है। ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में भी 19 गेट खोलकर 9060 क्यूमैक्स एवं विद्युत गृह से 1896 पानी छोड़ा जा रहा है। कुल 10956 पानी ओंकारेश्वर बांध से डिस्चार्ज किया जा रहा है। इंदिरा सागर का बांध का जलस्तर कम होता जा रहा है । बरगी बांध से जो जल छोड़ गया था होशंगाबाद से क्रॉस होकर इंदिरा सागर की ओर आ रहा है। जिससे पानी की आवक रात तक करीब 5500 क्यूमेकस में तक पहुंच सकता है।

Next Post

कुएं में जहरीली गैस से बचाव की सलाह

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 9 अगस्त /प्रदेश के कटनी जिले में 25 जुलाई को तथा छतरपुर जिले में 2 अगस्त को कुएं के अंदर जाने से जहरीली गैस के रिसाव के कारण दो व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह […]

You May Like