शहर में नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं
भोपाल, 17 जनवरी. राजधानी में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान बदमाशों ने अलग-अलग इलाकों से 15 लाख रुपये कीमत का एक क्रेन वाहन और आठ दोपहिया वाहन चोरी कर लिए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि एक भी वारदात के आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस के मुताबिक अंकित साहू क्रेन वाहन का संचालन करते हैं. बुधवार की रात करीब आठ बजे उन्होंने अपनी क्रेन निशातपुरा थानांतर्गत करोंद चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था. गुरुवार सुबह पहुंचे तो क्रेन खड़े किए गए स्थान पर नहीं मिली. दिनभर तलाश करने के बाद भी जब क्रेन का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चोरी गई क्रेन की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है. इधर हबीबगंज थानांतर्गथ दानापानी रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से दीपांशु शर्मा, न्यू अशोका गार्डन में रहने वाले अदनान उद्दीन, बागसेवनिया स्थित एम्स अस्पताल की पार्किंग से राहुल की बाइक चोरी चली गई. इसी प्रकार बुधवारा तलैया से अजीम उद्दीन, कोतवाली स्थित जहांगीरिया स्कूल के पास दुकान के सामने खड़ी संदीप पटवा और निशातपुरा थानांतर्गत पीपुल्स अस्पताल परिसर से अजय चौबे की बाइ चोरी हो गई. रेडियो ग्राउंड पर खड़ी स्कूटर चोरी कमला नगर पुलिस के मुताबिक राजू अहीरे (54) भुसावल महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. पिछले महीने उनके बेटे की शादी अम्बेडकर नगर में रहने वाली युवती के साथ हुई थी. उन्होंने अपनी मौसी के बेटे की स्कूटर काम के लिए ली थी. रात करीब दस बजे बारात पुलिस रेडियो ग्राउंड पहुंची तो उन्होंने स्कूटर ग्राउंड पर खड़ी कर दी और कार्यक्रम में व्यस्त हो गए. रात करीब साढ़े बारह बजे वह स्कूटर उठाने पहुंचे तो पता चला कि वह गायब हो चुकी है. कई दिनों तक तलाश करने के बाद भी जब स्कूटर का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शाहजहांनाबाद निवासी अमर थनवार प्रायवेट काम करते हैं. उन्होंने अपनी मोटर सायकिल घर के सामने लॉक करके खड़ी की थी. अगली सुबह देखा तो बाइक गायब हो चुकी थी. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी है.