बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरे छात्र की मौत

जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत ट्रिपल आईटी की बिल्डिंग से छात्र मंगलवार दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों से नीचे गिर गया। अचानक घटना से हडक़ंप मच गया। बिल्डिंग से गिरे छात्र को गंभीर चोटें आ गई आनन-फानन में सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से खून से लथपथ छात्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र हादसे का शिकार हुआ है या उसने आत्महत्या की है समेत अन्य बिन्दुओं पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है मामला-
पुलिस के मुताबिक उत्कर्ष तिवारी पिता चन्द्र कुमार तिवारी 19 वर्ष निवासी बरपुर बलवरगंज जैनपुर उत्तर प्रदेश का ट्रिपल आईटी में डीएम का छात्र था। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे वह अचानक बिल्डिंग से गिर गया और हादसे में उसे सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आ गई। घटना की सूचना तत्काल एम्बुलेंस को दी गई सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल छात्र को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बयान, जांच के बाद होगा स्पष्ट
खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्र हादसे का शिकार हुआ या उसने आत्महत्या की है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजनों और कॉलेज स्टॉफ, छात्रों के बयान दर्ज होने एवं जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी

Next Post

पिकअप में बैठाकर जबरदस्ती ले गया चालक, रास्ते में रॉड-डंडे से किया हमला

Wed Oct 1 , 2025
जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत भानतलैया सरकारी स्कूल के सामने पिकअप चालक ने पहले तो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी जिसमें एक घायल हो गया, इसके बाद पिकअप चालक थाने ले जाने का बोलकर एक युवक को पिकअप मेें जबरदस्ती बैठाकर ले गया और रास्ते में मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान […]

You May Like